Top Newsमध्य प्रदेश

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

प्रर्दशनी 11 नवम्बर तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी

दतिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् जिला मुख्यालय पर सीतासागर के पास खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम ग्वालियर द्वारा स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कलेक्टर संजय कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव नरबरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव सहित खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंधक एचएल तिवारी एवं प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम ग्वालियर दिलीप शाक्य सहितजनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी के शुभारंभ उपरांत म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निर्मित सामग्री का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सामग्री भी क्रय की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close