Top Newsमध्य प्रदेश

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने 99 लाख 44 हजार की लागत की सड़कों का किया भूमिपूजन,

निर्माण एजेंसी को सात दिन में निर्माण कार्य शुरू कर चार माह में पूर्ण करने के दिए निर्देश

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 99 लाख 44 हजार की लागत से निर्मित होने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही दो सड़कों के शिलान्यास का कार्य भी शुरू होगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को 99 लाख 40 हजार की लागत से निर्मित होने वाली दांतरे की नरिया से देहात थाना, छल्लपरुा, टेलीफोन एक्सचेंज, भैरव मंदिर मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण पूरी गुणवत्ता एवं मापदंड़ों के अनुरूप एक सप्ताह के अंदर शुरू कर चार माह में निर्माण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि दो सड़कों का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close