Top Newsमध्य प्रदेश
चिरूला में थाना पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति जागरूकता को शपथ दिलाई गई

दतिया।मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के पालन में एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में चिरूला थाना प्रभारी अजय अम्बे ने स्कूल के बच्चों को नशा मुक्ति सहित अन्य कानून की जानकारी दी। इसी क्रम में शुक्रवार को चिरूला शा.उ.मा.वि. में थाना प्रभारी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति जागरूकता को शपथ दिलाई गई। नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। थाना प्रभारी अजय अम्बे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है जिससे बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम सेमिनार आदि किए जा रहे हैं। कुछ असामाजिक लोग युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुले हैं। नशा करने के लिए भिन्न-भिन्न तरह के ड्रग्स के माध्यम से युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है,