Top Newsमध्य प्रदेश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी पहुंची दतिया,पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी के किए दर्शन, डॉ विवेक मिश्रा व डॉ सुकर्ण मिश्रा ने किया स्वागत

दतिया। दतिया पहुंची डॉ मल्लिका नड्डा और श्रीमती मृदुला प्रधान मां पीताम्बरा पीठ पहुंचकर किये मां बागुलामुखी के दर्शन किए, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी है डॉ मल्लिका नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी है मृदुला प्रधान दतिया आगमन पर डॉ विवेक मिश्रा व सुकर्ण मिश्रा के नेतृत्व में दतिया में हुआ ऐतिहासिक स्वागत, गोराघाट पर कार्यकर्ताओं के सैलाव के साथ अगवानी की और भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी पुष्प वर्षा कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत गोराघाट से दतिया तक अनेक स्थानों पर हुआ स्थानों पर स्वागत स्वागत में भिंड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा सिरौनिया भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी धीरू दांगी प्रशांत ढेगुला बृजेश यादव बलदाऊ यादव योगेश सक्सैना मानसिंह कुशवाहा किरण गुप्ता गौरव दांगी