Top Newsमध्य प्रदेश

दूसरे दिन भी कलेक्टर ने विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था की हकीकत जानी

लापरवाह एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने आज गुरूवार को दूसरे दिन भी दतिया जनपद पंचायत में आने वाले शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालयों में हो रही शिक्षा की गुणवत्ता की हकीकत जानी। कलेक्टर श्री कुमार ने शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता एंव कमजोर पढ़ाई होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लापरवाह एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी दतिया को दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत दतिया में आने वाले शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय रिछरा एवं झड़िया में स्थापित विद्यालयों का निरीक्षण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close