Top Newsमध्य प्रदेश

कैट गार्वेज शुल्क की वापसी अथवा युक्तियुक्तकरण होने तक आन्दोलन करेगा

जल बिहार नगर निगम परिषद के बाहर गार्वेज शुल्क की वापसी को लेकर कैट ने धरना प्रदर्शन किया ।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने नगर निगम परिषद जल बिहार के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मांग की कि महापौर एवं सभी पार्षदों ने गार्वेज शुल्क को वापिस लेने हेतु वायदा किया था। दोनों ही दलों के पार्षद परिषद में गार्वेज शुल्क की वापिसी हेतु प्रस्ताव का समर्थन करें ताकि उधोग एवं व्यापार सहित नगर के आमजन को इस कर से राहत मिल सके।
धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि जब तक गार्वेज शुल्क वापिस अथवा युक्तियुक्तकरण नहीं होता है तब तक कैट का यह आन्दोलन सतत जारी रहेगा। आन्दोलन का नेतृत्व कैट जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने किया। उन्होने बताया कि हमने 66 पार्षदों को लिखित पत्र दिये है और महापौर, सभापति एवं नेता प्रतिपक्ष से मिलकर व्यक्तिगत अनुरोध किया है कि इस आदमखोर टैक्स से ग्वालियर की जनता को बचाया जाय और परिषद इस पर महत्वपूर्ण निर्णय ले ताकि गार्वेज शुल्क वापिस हो अथवा उसका युक्तियुक्तकरण हो।
आज के घरना प्रदर्शन को कैट जिला संयोजक दीपक पमनानी, श्रीमती कविता जैन, बर्तन व्यवसायी संघ के संयुक्त सचिव माधव अग्रवाल, मनोज चौरसिया, दिलीप पंजबानी, गोपाल जयसवाल, मयूर गर्ग, मुकेश अग्रवाल, हरिओम चौरसिया, श्रीमती साधना शाडिल्य, श्रीमती बबिता डाबर, जे.सी.गोयल आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि गार्वेज शुल्क की वापिसी नेताओं के वायदा पुरी करने की प्रक्रिया है जिसे वह पूरा करे और गार्वेज शुल्क को वापिस लें। संचालन महामंत्री मुकेश जैन ने किया।
आज के घरना प्रदर्शन में राहुल अग्रवाल, नीरज चौरसिया, विवेक जैन, राघवेन्द्र सिंघल, मनोज अग्रवाल, श्रीमती साधना शाडिल्य, अमित अरोरा, प्रेम अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, अजीत जैन, अशोक मित्तल, ताराचंद गर्ग, पुरूषोत्तम जैन, अजय मेहता, श्रीमती रानी बंसल, सीए निधि अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अजय सिंघल एसबीआई, अनिल मलिक, मुकेश अग्रवाल मारवाडी, हरिओम सिंघल, प्रतीक अग्रवाल, राजेश जैन, मुकेश खण्डेलवाल सहित सेकडों की तादाद में व्यापारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close