Top Newsमध्य प्रदेश
खरुआ समाज समिति द्वारा शपथ ग्रहण दीपावली मिलन कोचिंग छात्रों का सर्टिफिकेट समारोह संपन्न हुआ

भिण्ड शहर के कीर्ति स्तम्भ जैन मंदिर परिसर मैं खरुआ समाज समिति के द्वारा शपथ ग्रहण दीपावली मिलन एवं कोचिंग छात्रों का सर्टिफिकेट वितरण समारोह संपन्न हुआ
कार्यक्रम की सुरूवात मैं भगवान अजितनाथ का चित्र अनावरण कर दीपप्रज्वलन एवं मंगलाचरण कर के कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि मुकेश जैन अहमदाबाद), शपथविधि अधिकारी अशोक जैन तेल वाले), विशिष्ट अतिथि देवेंद्र जैन दिल्ली),धर्मेंद्र जैन दिल्ली), डॉ एस के जैन भिंड), वैभव जैन गुरुग्राम ),अध्यक्षता में डॉक्टर दिनेश चंद जैन मॉडल स्कूल भिंड, कार्यक्रम संयोजक दिनेश चंद्र जैन एडवोकेट , सह संयोजक कमल केसिंग, पंकज जैन इनवर्टर, सतीश जैन, अमित जैन ,नरेश चंद्र ,मनोज जैन ,अशोक जैन, सुनील जैन ,अशोक जैन, अतुल जैन ,आशीष जैन, शशीकांत जैन, संजीव जैन , सुनील जैन, आशीष जैन, विजय जैन, रमेश चंद , मोहन जैन, प्रदीप गुड्डा, ऋषि जैन, विशेष आमंत्रित सदस्य मैं रमेश चंद्र मेहन्दा, मोनू जैन विवेक इलेक्ट्रॉनिक, मनोज जैन सपना मेडिकल, राजेश जैन सागर पेड़ा , शैलेंद्र जैन योगी टेंट, कुलदीप जैन , धर्मेंद्र जैन पत्तल, संतोष जैन जय मेडिकल , मनोज जैन , अनिल जैन , अनुराग जैन, मनीष जैन , सौरभ पवैया,सोनल जैन पत्रकार, गोलालरे समाज सेवा समिति , जैन मित्र मंडल, एवं समस्त खरुआ समाज समिति उपस्थित रही।