Top Newsमध्य प्रदेश
रायपुर मैं लेंगे भिण्ड नगर गौरव मुनि दीक्षा

रायपुर छत्तीसगढ़ में विराजमान परम पूज्य आचार्य भगवन विशुद्ध सागर गुरुदेव के हस्त करकमलों द्वारा भव्य जैनेश्वरी दीक्षा का आयोजन दिनांक 06 नवम्बर 2022 को मध्यान 2 बजे विशुद्ध देशना मण्डप फाफाडीह गली नं.4 रायपुर में संपन्न होने जा रहा है । जिसमें परतवाड़ा महाराष्ट्र के दीक्षार्थी बा. सौरव भैया , छतरपुर मध्य प्रदेश के दीक्षार्थी बा.निखिल , मध्य प्रदेश भिण्ड नगर गौरव दीक्षार्थी बा.विशाल भैया , की होंगी