Top Newsमध्य प्रदेश

श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के द्वारा संचालित भामाशाह पशु पक्षी आहार योजना द्वारा गोपाष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम मनाया गया

श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के द्वारा संचालित भामाशाह पशु पक्षी आहार योजना द्वारा गोपाष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम मनाया गया जिसमें प्रातः काल सुबह शुभ समय 7:15 पर गाय एवं बछड़ों को स्नान करा कर धूप दीप अक्षत रोड़ी एवं माला डालकर सभी गौ सेवकों के द्वारा गायों की आरती की गई सभी गौ सेवकों के द्वारा चरण स्पर्श किया गया उसके बाद चिकित्सा एवं निज हाथों से गायों को गुड़ चना चारा खिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर भामाशाह टीम के अध्यक्ष श्रीमान सुनील अग्रवाल जी ने कहा यह महान पर्व है ।
जिसमें कोई दूसरों को मारकर खाता है वह विकृति होती है। भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो आप भी अपना खाएं हम भी अपना खाएं यह प्रकृति है ।और जो सबसे पहले जीव जंतु पशु पक्षियों को खिलाएं वह हमारी सनातन धर्म की संस्कृति है यह कार्य सबसे महान है श्रीमान दिनेश जैन एडवोकेट जी ने गाय में 32 कोटी देवी देवताओं का वास होता है इनके पूजन मात्र से ही बहुत अधिक पुण्य का संचय होता है।
इस अवसर पर ग मुनीम सिंह भदोरिया, बड़े सिंह कुशवाह पार्षद, घनश्याम श्रीवास तहसीलदार रीडर, प्रदुमन जैन दादा, सुमित जैन बाबा, मनोज अनंत ,दीपचंद जी जैन ,राहुल जैन पार्षद ,महेश खत्री जी अमित चंदेरिया, अशोक सोनी विशाल जैन मुरारी पोरवाल श्री कृष्ण अग्रवाल आदित्य जैन रामजी लाल शर्मा दिलीप कुमार जैन अवधेश शर्मा यीशु भदोरिया मनीष कुमार जैन गोपाष्टमी पर्व पर सम्मिलित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close