Top Newsमध्य प्रदेश

गरीब के बेटा-बेटी को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सर्व सुविधायुक्त विद्यालय परिसर में मिलेगी – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मौके पर रहकर किया फोर्ट रोड पर सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन

ग्वालियर 29 अक्टूबर 2022/ प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 35 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे सीएम राइज शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोर्ट रोड़ ग्वालियर के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि गरीब के बेटा-बेटी को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सर्व सुविधायुक्त विद्यालय परिसर में मिलेगी। सीएम राइज निजी विद्यालय से बेहतर एवं स्मार्ट बनाये जा रहे हैं। इन विद्यालयों में पढने वाले बेटा-बेटी के भी सपने साकार हो इसी मंशानुरूप प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज स्कूलों को बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुडकर फोर्ट रोड कन्या विद्यालय सहित विभिन्न जिलों में 2519 करोड 12 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे 69 सीएम राइज स्कूलों का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर भाजपा ग्वालियर शहर के जिलाघ्यक्ष श्री अभय चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्री विकास गिरी, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री मानसिंह राजपूत, श्री दिनेश सिकरवार, श्री गुड्डू रत्नाकर, श्री मायाराम तोमर, श्रीमती आशा रविन्द्र राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनोरमा नायक सहित बडी संख्या में स्कूल की छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में 8 सीएम राइज स्कूल बनाये जा रहे हैं। जिसमें से आज 4 का भूमि पूजन हो रहा है। उपनगर ग्वालियर में दो सीएम राइज स्कूल बनेगें जिसमें एक शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोर्ट रोड़ जिसका भूमि पूजन आज हुआ हैं। इसके नये भवन बनने तक सभी छात्रायें यहीं पढेंगी तब तक विद्यालय के परिसर को ही संवारा गया है। दूसरा सीएम राइज स्कूल पटेल विद्यालय हजीरा पर लाइन नम्बर-1 में बनेगा।
सीएम राइज स्कूलों में प्रमुख विशेषतायें रहेंगी। जिनमें खेल मैदान, विश्व स्तरीय अधो-संरचना, परिवहन सुविधा, नर्सरी एवं पूर्व प्राथमिक कक्षायें, स्मार्ट कलास एवं डिजीटल लर्निंग, शत-प्रतिशत स्टॉफ एवं सहायक स्टॉफ, स्टॉफ की क्षमता वृद्धि, सुसज्जित प्रयोगशालायें, वाचनालय, पाठयोत्तर सुविधायें, 21वीं सदी की आवश्यकता के अनुरूप कौशल कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा और पालकों की सहभागिता रहेगी।

सांसद श्री शेजवलकर एवं बीज निगम के अध्यक्ष श्री गोयल की मौजूदगी में हुआ दीनदयालनगर के सीएम राईज स्कूल का भूमिपूजन

दीनदयाल नगर स्थित सीएम राईज स्कूल (शासकीय मॉडल उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय) के भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं बीज व फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल शामिल हुए। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी भी मौजूद थीं।
दीनदयालनगर के सीएम राईज स्कूल के निर्माण के लिये सरकार द्वारा 46 करोड़ 10 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है। यह स्कूल 10.83 एकड क्षेत्र में बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close