Top Newsमध्य प्रदेश
संभागायुक्त ने किया मेडिकल कॉलेज, सीएम राइज स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण

ग्वालियर 29 अक्टूबर 2022/ संभागायुक्त श्री दीपक सिंह शनिवार को शिवपुरी भ्रमण पर आए और मेडिकल कॉलेज, सीएम राइज स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद सतनवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। संभागायुक्त दीपक सिंह ने मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया और विभागाध्यक्ष से जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.के.वी.वर्मा और कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह भी साथ में थे।
डीन डॉ.के.वी.वर्मा से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। निरीक्षण करके सभी व्यवस्थाएं देखी।इलाज के लिए आए मरीजों से भी चर्चा की। कॉलेज के निरीक्षण के बाद चिकित्सकों के साथ सभागार में बैठक की।