Top Newsमध्य प्रदेश

दतिया में महोत्सव के तीसरे दिन प्रसिद्ध फिल्मी गायक हिमेश रेशमिया व अन्य कलाकारों ने दी प्रस्तुति

दतिया। तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम संपन्न,दतिया में शुक्रवार को दतिया महोत्सव के तीसरे और आखिर दिन प्रसिद्ध फिल्मी गायक हिमेश रेशमिया व अन्य कलाकारों ने दी प्रस्तुति,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में युवा भाजपा नेता डॉ विवेक मिश्रा व डॉ सुकर्ण मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम में गायक रेशमिया ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों को सुनाया।जिन्हें सुनकर श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम ग्राउंड गूंजने लगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तीन दिवसीय दतिया महोत्सव का आयोजन प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में आयोजित किया जाता है।इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, व भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे। तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम पुलिस और प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close