Top Newsमध्य प्रदेश
नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत् जिला, अनुभाग स्तरीय समिति की समीक्षा की गई
नशा करना अपने जीवन का अंत करना है - संजय कुमार

दतिया, 29 अक्टूबर 2022/ नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत् जिला, अनुभाग स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टर निवास के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, एनजीओ, समाजसेवी, जिला पंचायत दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, एसीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष लशकरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री कुमार द्वारा समीक्षा कर संबोधित करते हुए कहा कि हमें सरकार की मंशानुसार नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त दतिया अभियान को तीव्र गति देकर विभिन्न प्रकार के आयोजन कर नशा मुक्त बनाना है।