Top Newsमध्य प्रदेश

सेंमई में वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण शिविर सम्पन्न

दतिया जिला देश के उन चुनिंदा 7 जिलों में चयनित हुआ है जिनमें भारत सरकार विभाग का पायलट कार्यक्रम वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण चलाया जा रहा है। इस अभियान में हर व्यक्ति तक बैंक को पहुंचाने के लिए बैंकिंग से वंचित लोगो के खाता खोलना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना, केसीसी ऋण वितरण तथा मुद्रा ऋण प्रमुख रूप से रहेंगे। इसके अलावा स्व सहायता समूह के माध्यम से ऋण वितरण हेतु प्रमुख रूप से कार्यक्रम को तैयार किया जाएगा जो कि इस कार्यक्रम का एक एजेंडा भी है।
पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर हितग्राही चुने जायेंगे।

आज ग्राम पंचायत सेंमई में
पंजाब नेशनल बैंक धीरपुरा शाखा प्रबंधक विवेक सिंह, फील्ड ऑफिसर राघवेंद्र सिंह मीणा, बैंक मित्र लवकुश शर्मा, सरपंच धर्मेंद्र सिंह दांगी, सचिव वीरसिंह दांगी, जीआरएस चेतन दांगी, स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ देवेंद्र बघेल, सीएचओ प्रवीण वर्मा, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष अंकित दांगी, प्रस्फुटन समिति सचिव बलवीर पाँचाल, पूर्व सरपंच अरविंद सिंह दांगी, प्रस्फुटन सदस्य केशवदास पाँचाल, केशविंद कुशवाहा व ग्रामीण जन कैलाश शर्मा आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close