Top Newsमध्य प्रदेशशिक्षा
बेरजा क्षेत्र के 28 गाँवों के बच्चे प्रतिष्ठित निजी स्कूलों जैसी सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल में करेंगे पढ़ाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मौके पर मौजूद रहकर किया बेरजा के सीएम राइज स्कूल का भूमि-पूजन

बेरजा/ग्वालियर, 29 अक्टूबर 2022/ जिले के विकास खण्ड मुरार के ग्राम बेरजा व उसके 15 किलोमीटर के दायरे में बसे 28 गाँवों के बच्चों को प्रतिष्ठित निजी स्कूलों जैसे सुविधाजनक परिसर में बैठकर स्मार्ट पढ़ाई करेंगे। बेरजा में लगभग 32 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इन्दौर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने मौके पर मौजूद रहकर ग्वालियर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरजा का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेरजा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में 2519 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे 69 सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमि-पूजन किया।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वर्तमान में ही अच्छे ढंग से भविष्य की नींव रखी जाए तो निश्चित ही प्रगति और तरक्की होती है। इसी भाव के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा
सीएम राइज स्कूलों में स्मार्ट तरीके से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इन स्कूलों में आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लॉस, पुस्तकालय की सुविधा के साथ कला, संगीत, खेल-कूद और व्यवसायिक शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों को उनके गाँव से स्कूल तक लाने और वापस घर तक पहुंचने के लिए सरकार बस सुविधा भी मुहैया कराएगी।
बेरजा में आयोजित हुए सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दिलराज सिंह किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कटियार, एसडीएम श्री अशोक चौहान व जनपद पंचायत के सीईओ श्री राजीव मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे।
सीएम राइज स्कूल की प्रमुख विशेषताएँ
सीएम राइज स्कूल की 10 प्रमुख विशेषता निर्धारित की गई हैं। इन स्कूलों में विश्व-स्तरीय अधो-संरचना, परिवहन सुविधा, नर्सरी एवं पूर्व प्राथमिक कक्षाएँ, स्मार्ट क्लॉस एवं डिजिटल लर्निंग, शत-प्रतिशत स्टॉफ एवं सहायक स्टॉफ, स्टॉफ की क्षमता वृद्धि, सुसज्जित प्रयोगशालाएँ, वाचनालय, पाठ्येत्तर सुविधाएँ, 21वीं सदी की आवश्यकता के अनुरूप कौशल कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा और पालकों की सहभागिता रहेगी।
स्कूली शिक्षा में आमूलचूल बदलाव लाएँगे सीएम राइज स्कूल
राज्य शासन ने स्कूली शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने के लिए सीएम राइज स्कूल शुरू करने का क्रांतिकारी निर्णय लिया है। ये स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाने के लिए खोले जा रहे हैं। सीएम राइज स्कूल में के.जी. से लेकर कक्षा 12वीं तक शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश में 2 चरण में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे। प्रथम चरण में वर्ष 2021-24 में प्रत्येक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 360 स्कूल खोले जायेंगे। दूसरे चरण में वर्ष 2024 से 2031 तक प्रत्येक 10 से 15 किलोमीटर में एक सीएम राइज स्कूल शुरू होगा और 8 हजार 735 स्कूल खोले जायेंगे।