Top Newsमध्य प्रदेशराजस्थान

श्रेयांस जैन सन्नी दुबई में होंगे सम्मानित, स्टील सेक्टर में विशेष उपलब्धि पर होगा सम्मान

अजमेर (मनोज नायक) जैसवाल जैन समाज के गौरव श्रेयांस जैन सन्नी को दुबई में सम्मानित किया जाएगा स्टील सेक्टर में श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने पर दि.जैसवाल जैन समाज अजमेर के धर्मनिष्ठ, दानवीर, वृहद उद्योगपति, समाजरत्न, धर्मवत्सल बंधु युवाउद्यमी श्री श्रेयांस जैन ढिलवारी सुपुत्र स्व.श्री सुनील जी जैन-श्रीमती सुलेखा जैन को South East Asia Business Icon Award से सम्मानित किया जायेगा
भारत का विश्वसनीय नम्बर- 1 समाचार पत्र दैनिक भास्कर के द्वारा अवार्ड कार्यक्रम नवम्बर 2022 को दुबई मे आयोजित किया जा रहा है जिसमे भारत देश के विभिन्न राज्यों व शहरों से वृहद व मशहूर कारोबारी व उद्योगपति भाग लेगे दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह मार्केट रिसर्च के आधार पर व्यवसायिक विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले उद्योगपति व कारोबारियों को अवार्ड से सम्मानित कर रहा है।अजमेर दिगम्बर जैसवाल जैन समाज के लिए गौरव की बात है की भारत का विश्वसनीय नम्बर-1 समाचार पत्र दैनिक भास्कर* द्वारा समाज के युवा बंधु को अल्पायु में व्यवसायिक क्षेत्र मे श्रेष्ठता के लिए सम्मानित किया जा रहा है
श्री श्रेयांश जैन सम्भव फाउंडेशन अजमेर एवं अखिल भारतीय जैसवाल जैन उपरोचियाँ सेवा न्यास के माध्यम से सदैव समाज सेवा में ततपर रहते है । आपने अभी एक वर्ष पूर्व अजमेर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भरपूर योगदान दिया ।श्री श्रेयांस जैन ढिलवारी की इस विशेष उपलब्धि पर सभी साधर्मी बन्धुओं एवं इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं व बधाई देकर ईश्वर से प्रार्थना की है कि आप यूँ ही व्यवसायिक क्षेत्र में नित नये-नये श्रेष्ठ मुकाम हासिल कर देश, धर्म, समाज और परिवार को गौरवान्वित करते रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close