Top Newsमध्य प्रदेश
नेहरू युवा केंद्र दतिया द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान 2.0

दतिया|नेहरू युवा केंद्र दतिया (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार )के तत्वाधान में 01 से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम के निमित्त आज 28.10.2022 को विशेष मेगा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन लाला के ताल वीरसिंह महल पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिल दुबे जिला समन्वयक जन अभियान परिषद मुनेंद्र सेजवार,सुनील त्यागी जिला विधिक सेवा प्राधिकारी जिला न्यायालय दतिया,अनुपम पाठक,रामजी शरण राय उपस्थित रहे।
शायना कुरैशी ने बताया स्वच्छ भारत 2.0 अभियान को सफल बनाने के लिए आज का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, आज पूरे जिले भर के प्रत्येक विकासखंड में एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कुरैशी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा जब हम सभी लोग सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग करना कम करें साथ ही साथ उसका रीयूज और रीसायकल करने की विधि को अपनाना होगा।