Top Newsमध्य प्रदेश
विकलांग महिला कैंसर से पीड़ित उसके पति को नीला राशन कार्ड देने पहुंचे विधायक संजीव सिंह कुशवाह

भिंड /वार्ड क्रमांक 34 मैं आर्थिक रूप से कमजोर विकलांग अंजू जैन के पति महेश चंद जैन को कैंसर जैसी बीमारी होने पर वार्ड 34 पार्षद मनोज जैन पत्रकार को जानकारी मिली तो पार्षद अंजू जैन के पास पहुंचे और उनसे उनका हालचाल जाना जब उन्होंने बताया कि अंजू जैन के पति का स्वास्थ्य खराब रहता है और उनको कैंसर जैसी बीमारी है और वह आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है इतना कहा कि मुझे गरीबी रेखा का नीला राशन कार्ड बन जाए तो मेरे पति के इलाज में सहायता मिलेगी इससे मेरा आयुष्मान कार्ड भी बन जाएगा तभी पार्षद ने विधायक जी को सूचना दी विधायक जी ने तुरंत ही 3 दिन के अंदर गरीबी रेखा का नीला राशन कार्ड बनवा कर स्वयं विधायक जी ने अंजू जैन के घर पर जाकर अपने हाथों से अंजू जैन को गरीबी रेखा का नीला राशन कार्ड प्रदान किया और स्वेच्छा निधि से ₹10000 की राशि की स्वीकृति दी उन्होंने कहा कि अपने पति का जो भी इलाज है उसका स्टीमेट बनवाएं और मैं मुख्यमंत्री को से सहायता दिलवा दूंगा आप तो बस स्टीमेट ला कर दीजिए .
और वहां पर उपस्थित लोगों ने सड़क और नाली निर्माण की मांग रखी तभी विधायक जी ने कहा कि आपकी रोड का डामरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य मंजूर करा दिया है शीघ्र ही का टेंडर लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि होकर जोन में भी पिछले आठ 10 वर्षों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था उनके लिए भी दिवाली पर पाइप लाइन डलवा कर पानी दिया गया है इसके पश्चात विधायक जी वार्ड में ही पिछले 20 वर्ष पहले छत से गिर जाने के कारण अजय अग्रवाल की रीड की हड्डी टूट गई थी उनसे मिलने भी विधायक जी पहुंचे और विधायक जी ने उन्हें स्वेच्छा निधि से ₹10000 की राशि स्वीकृति दी
इस अवसर पर पार्षद मनोज जैन पत्रकार ,भाजपा नेता पवन जैन, मुकेश जैन बड़ेरी,अमित जैन डिंपी ,छत्रसाल सिंह चौहान ,रामचंद्र भदोरिया ,नीरज संजय जैन, राकेश जैन ,संजीव जैन ,राजीव जैन ,घनश्याम सोनू जैन कनाबर एवं अधिक संख्या में महिला और बच्चे विशेष रूप से उपस्थित थे