Top Newsमध्य प्रदेश

महावीर निर्वाण लाड़ू एवं महावीर विधान सम्पन्न

मुरेना (मनोज नायक) भगवान महावीर स्वामी निर्वाण महोत्सव के पावन अवसर पर निर्वाण लाड़ू एवं भगवान महावीर विधान का आयोजन किया गया ।
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2549वें मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर बड़े जैन मंदिर जी में शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री राजेशकुमार पंकजकुमार जैन (मेडीकल वाले) एवं प्रथम लाड़ू अर्पित करने का सौभाग्य श्री देबदत्त जैन, श्रीमती चेतनमाला जैन को प्राप्त हुआ । प्रतिष्ठाचार्य पंडित संजय शास्त्री (सिहोनियाँ बाले) ने सभी धार्मिक क्रियाओं को सम्पन्न कराया । संगीतकार जैन स्वर संगम पार्टी मुरेना ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध किया । इस अवसर पर महिलाओं एवं पुरुषों ने नृत्य प्रस्तुत किये । इस मौके पर सकल जैन समाज के साधर्मी बन्धु, माता, बहिने एवं युवा साथी उपस्थित थे ।
निर्वाण महोत्सव के पावन अवसर पर श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियां जी मन्दिर में श्री 1008 भगवान महावीर विधान का संगीतमय आयोजन किया गया । विधानाचार्य पंडित श्री नवनीत जैन शास्त्री के सान्निध्य में सामूहिक रूप से विधान का आयोजन किया गया । जिसमें सौरभ एन्ड पार्टी ने संगीत की स्वर लहरी से सभी को मोहित किया । साधर्मी बन्धुओं, माता बहिनों ने भक्ति से ओतप्रोत होकर नृत्य प्रस्तुत किये ।
विधान में सर्वश्री पदमचंद जैन (चेंटा वाले), पदमचंद चौधरी, बलराम जैन, नत्थीलाल, अनिल फ्रेस वाले, सोनू सिधारी के पुरा, विकास जैन (पलपुरा) , राजकुमार जैन (कुथियाना वाले) एवं नसियां जी जैन युवा मंडल ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close