Top Newsमध्य प्रदेश

विद्युत पोल से लटका मिला युवक, पुलिस जांच में जुटी

दतिया।शनिवार सुबह ग्राम बड़ोंकला की मेन रोड पर एक युवक विद्युत पोल पर फांसी के फंदे से लटका मिला। युवक का शव इस हालत में देख गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना गोराघाट थाना क्षेत्र बडोंकला की बताई जा रही है। यहां ग्राम की मेन रोड पर लगे विद्युत पोल से एक युवक का शव लटकता मिला। इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने दी। सूचना मिलने के बाद गोराघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दौरान युवक की शिनाख्त गांव बडोंकला निवासी 24 वर्षिय सोनू पिता हरचरण अहिरवार के रूप में हुई है। परिजनों की मानें तो युवक मजदूरी करता था और करीब चार माह पूर्व दिल्ली से लौटा था। आज सुबह युवक का शव गांव के बहार विद्युत पोल पर बेल्ट से फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close