Top Newsमध्य प्रदेश

कैलारस पुलिस एवम प्रशासन ने रिहायशी बस्तियों में फटाखा बनाने बालो पर की छापामार कार्यवाही

मौके पर मिली विस्फोटक सामग्री को पानी डालकर किया नष्ट

कैलारस मुरेना जिले के बानमोर में गुरुवार को एक मकान में अवैध रूप से भंडारित पटाखा गोदाम में विस्फोट में 4 लोगो की मोत के बाद प्रदेश के गृह मंत्री जी के सख्त तेवरों के बाद जिले भर में पुलिस एवम प्रशासन हरकत में आ गया हे और रिहायशी बस्तियों एवम घरों में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का भंडारण करने बालो के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर रहा इसी क्रम में आज कैलारस पुलिस एवम राजस्व विभाग की टीम ने कैलारस में कई स्थानों पर कार्यवाही की। और मौके पर अल्प मात्रा में मिली विस्फोटक सामग्री को वही पर पानी डालकर नष्ट कराया ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो कोई जन हानि न हो

कैलारस पुलिस एवम प्रशासन ने गड्ढा मोहल्ला , अशोक गली चौड़ा खरंजा क्षेत्र में , में देशी फटाखे बनाने बालो के यहां छापामार कार्यवाही कर वहा से अल्प मात्रा में मिली फटाखा बनाने की सामग्री को पानी डालकर नष्ट किया एवम सुगर फेक्ट्री में आतिशबाजी वाले दुकान दारो के पास पहुंचकर उनके लाइसेंस चेक किए और उन्हें भी समझाया कि सुरक्षा के इंतजाम रखे एवम लायसेंश से अधिक सामग्री पाईं गई तो कार्यवाही की जाएगी। आतिशबाजी दुकानदार पानी रेत ,अग्नि समन्वयक पास रखे दुकान के बीच 6 फीट की दूरी बनाए
कार्यवाही के दौरान एस डी ओ पी संजय कोच्छा, तहसीलदार भरत कुमार ,नगर निरीक्षक वेदेंद्र कुशवाह ,उप निरीक्षक राममंत्र गुप्ता,अमर सिंह राजावत धर्मेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक पंचम सिंह आरक्षक दीपेंद्र परमार ,शिवकुमार जाट ,बृजराज, महेन्द, विष्णु, पटवारी बी के त्यागी , नरेंद्र टुंडेलकर , रणवीर यादव राहुल शिवहरे मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close