Top Newsमध्य प्रदेश
रोट्रेक्ट क्लब दतिया द्वारा नशा मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
नशा हमें समाज एवं परिवार दोनों से अलग करता है:- श्री रामजी राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान नवांकुर समिति दतिया

दतिया| रोट्रेक्ट क्लब डिस्ट्रिक्ट: 3053 के डीआरआर.श्री दीपेंद्र सिंह जादौन के निर्देशानुसार एवं रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के अध्यक्ष श्री पंकज जड़िया के निर्देशानुसार एवं रोट्रेक्ट क्लब दतिया के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र दिसोरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 21 अक्टूबर 2022 को ग्राम अगोरा जिला दतिया में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय श्री रामजी राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान नवांकुर समिति दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि समाज हमें परिवार एवं समाज से अलग करता है,नशा एक अभिशाप है,नशा व्यक्ति के जीवन में एक दीमक की तरह है जो व्यक्ति के शरीर एवं दिमाग को धीरे-धीरे नष्ट कर देता है। नशा पर विभिन्न प्रकार के कानून बनाए गए हैं