Top Newsमध्य प्रदेश

दिगंबर जैन शोशल ग्रुप की सार्थक पहल शुक्रवार को गौ माता को खिलाए जाएंगे पौष्टिक लड्डू

अम्बाह। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अंबाह के समर्पित कार्यकर्ता शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे गौ माता को लंपी रोग वायरस में शारीरिक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से पौष्टिक लड्डू खिलाएंगे जानकारी रहे कि इलाके में गोवंश के लिये काल बनकर फैल रही लंपी स्किन बीमारी (Lumpy skin disease) से गायों को बचाने के लिये अब देसी उपचार का भी सहारा लिया जा रहा है. इसके तहत अंबाह में आपसी सहयोग से दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने गायों के लिये स्पेशल आयुर्वेदिक लड्‌डू (Special Ayurvedic Laddus) तैयार कराये हैं. इन लड्डूओं को शुक्रवार को गायों को खिलाया जायेगा.जानकारी रहे कि लंपी स्किन बीमारी से अंबाह में अब तक सैंकड़ों गायों का मौत हो चुकी है. वहीं हजारों गायें इस बीमारी से संक्रमित होकर जिदंगी और मौत से जूझ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close