Top Newsमध्य प्रदेश
नगर पालिका परिषद अम्बाह द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शारिब कौशर के निर्देश वार्ड नं 16 में स्वच्छता अभियान चलाया गया

अम्बाह। नगर पालिका परिषद अंबाह के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री शारिब कौसर के निर्देश पर नगर सफाई अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया , जिसमें नगर के स्वच्छता निरीक्षक प्रभारी , सफाई दरोगा श्री राम नरेश, श्री शिवा शर्मा, श्री दीपक शर्मा, एवं स्वास्थ्य शाखा प्रभारी पार्षद श्री सत्यवीर कपासिया एवम् वार्ड 16 पार्षद श्री मोनू तोमर एवम् अन्य कर्मचारियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
सफाई के इस अभियान में वार्ड में नाली एवम् साफ सफाई की गई , दवा का छिड़काव आदि किया गया, यह सफाई अभियान अन्य वार्डो में भी चलाया जाएगा।
पंकज जैन की रिपोर्ट