Top Newsखेलदेशमध्य प्रदेशशिक्षा
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -1 ग्वालियर में 51 वीं राष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल प्रतिस्पर्धा का हुआ समापन

केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग से पधारीं सहायक आयुक्त श्रीमती किरण मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में हैंडबॉल प्रतिस्पर्धा बालिका वर्ग का समापन हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव द्विवेदी द्वारा सहायक आयुक्त महोदय एवं समस्त अतिथियों का हरित स्वागत किया गया। खेल प्रशिक्षक प्रिया ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा की पांच दिवसीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांस्कृतिक गतिविधियों में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 द्वितीय पाली से मराठी,मणिपुरी एवं राजस्थानी लोक नृत्य संगीत शिक्षक श्रीमती सुनीता के निर्देशन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। प्रथम पाली से रोज़वैली खा खा के निर्देशन में हिमाचल, मध्य-प्रदेश ,आसाम एवं छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य की बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को मनमोहक बनाया।
समापन समारोह में सहायक आयुक्त महोदया श्रीमती किरण मिश्रा के कर कमलों से अंडर-14 एवं अंडर-17की विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। अंडर-14 हैंडबॉल राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा में बेंगलुरु ने जीत हासिल कर ट्रॉफी प्राप्त की। हैदराबाद प्रथम उपविजेता, जयपुर द्वितीय उपविजेता ने मेडल प्राप्त किए। अंडर-17 हैंडबॉल की श्रृंखला में पटना संभाग की टीम ने विजयी होकर ट्रॉफी पर अपना अधिकार किया। उपविजेता हैंडबॉल बालिका प्रतिभागियों को वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुरेश सम्राट जी ने अंडर-17 की श्रृंखला में रायपुर प्रथम उपविजेता एवं एर्नाकुलम को द्वितीय उपविजेता के रूप में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। भारत के 19 संभागों से आए अनुरक्षक शिक्षकों में से श्रीमती जूलाबोरा गुवाहाटी संभाग एवं श्रीमती गायत्री बेंगलुरु संभाग और मुंबई संभाग से श्रीमती कल्पना शिंदे ने 5 दिवस के अपने स्वर्णिम अनुभव मंच से साझा किए। जिसमें उन्होंने बताया विद्यालय में स्टेशन पर आने से लेकर रात के खाने तक सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट रूप से संचालित की गईं।मुंबई संभाग से पधारे श्री प्रदीप पांडे प्रदीप पांडे ने ‘चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना’ गीत को गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। माननीय प्राचार्य श्री गौरव द्विवेदी , उपप्राचार्यद्वय श्री पवन कुमार जैन , श्री मनोज रावत के निर्देशन में विद्यालय के समस्त समिति प्रभारी – लॉजिंग एवं रिलीविंग कमेटी प्रभारी श्री ताराचंद शर्मा ,भोजन व्यवस्था प्रभारी श्री एसपी जैन, प्रभारी श्री ए.के. चौधरी ,प्रभारी श्री मनोज रावत, प्रभारी श्री पवन जैन, रिसेप्शन समिति प्रभारी मीना उमरैया एवं भारती अरोरा, अनुशासन समिति प्रभारी संतोष मिश्रा एवं नीलम रानी, फर्स्ट एड समिति प्रभारी श्री पवन जैन एवं श्रीमती पायल अरोरा, शुभारंभ – समापन एवं पुरस्कार वितरण समिति प्रभारी श्रीमती प्रभा रेणुका फ्रेडरिक, समाचार पत्र रिपोर्टिंग समिति प्रभारी डॉ एस. के. बघेल, रिजल्ट कलेक्शन एवं टेक्निकल असिस्टेंट कमिटी प्रभारी श्री अजय बघेल ,जल समिति प्रभारी श्री ए के सिसोदिया एवं श्री वीके गंगवार, इलेक्ट्रिसिटी समिति प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह इत्यादि टीम ने सभी बालिका प्रतिभागियों व अनुरक्षक शिक्षकों का बहुत ख्याल रखा एवं हर क्षण उनके सहयोग के लिए तत्पर रहे।
इसके साथ ही रांची अंडर-17 को अपने कक्ष को सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ रखरखाव के लिए तथा सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के लिए एर्नाकुलम संभाग की टीम को प्रशस्ति पत्रप्रदान किए गए।
प्राचार्य श्री गौरव द्विवेदी द्वारा मुख्य अतिथि महोदया सहायक आयुक्त भोपाल संभाग श्रीमती किरण मिश्रा, निरीक्षक श्रीमती गीता द्विवेदी प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय दतिया, डॉ आशीष पुलकर चीफ रैफरीऑफ़ हैंडबॉल इवेंट , एसोसिएट प्रोफेसर लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर, डॉ सुरेश सम्राट अध्यक्ष सिटी प्रेस क्लब ग्वालियर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर विद्यालय परंपरा का निर्वहन किया।
सहायक आयुक्त श्रीमती किरण मिश्रा ने अपने आशीर्वचन ओं में सभी बालिका हैंडबॉल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्राचार्य श्री गौरव द्विवेदी की भी बालिकाओं को वात्सल्यमय परिवेश प्रदान करने के लिए उनकी सराहना की। माननीय सहायक आयुक्त महोदया द्वारा 51वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल खेल प्रतिस्पर्धा बालिका वर्ग अंडर-14 व अंडर-17 के प्रथम चरण की समाप्ति की औपचारिक घोषणा की। इसके पश्चात केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के द्वितीय पाली के उप प्राचार्य श्री मनोज रावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राष्ट्रगान के साथ पांच दिवसीय 51 राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा का हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ।