Top Newsमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने नशा न करने का ग्रामीणों को दिलाया संकल्प

दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा से जहां परिवार प्रभावित होता है वहीं नशा करने वाले व्यक्ति का परिवार एवं समाज में मान सम्मान कम होता है और शरीर में बीमारियां पैदा होती है। अतः हमें नशा जैसी सामाजिक बुराई को सभी वर्गो को आगे आकर समाज से समाप्त करना होगा। कलेक्टर संजय कुमार सोमवार को जनपद पंचायत दतिया के ग्राम छता में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को नशा न करने के शपथ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर कुमार ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् अधिकारी शिविर के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि समाज में दहेज प्रथ, सती प्रथा जैसी अनेकों सामाजिक बुराईयां रही थी। लेकिन आज लोगों के संकल्प एवं जागरूता के कारण यह समस्यायें समाज से दूर हो गई है। आज हम सब लोग संकल्प लें कि छता गांव को नशा मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close