Top Newsखेलमध्य प्रदेशशिक्षा
केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता मैं चेन्नई की विजय यात्रा जारी

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में आज तीसरे दिवस के लीग मैच में बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता अंडर-17 पटना बनाम गुवाहाटी 13 -3 से ,चंडीगढ़ बनाम लखनऊ 6-2 से ,आगरा बनाम बेंगलुरु 1-2 से जीते। जबलपुर बनाम दिल्ली 4-4 से टाई हुए । गुरुग्राम बनाम मुंबई 4-14 से ,अहमदाबाद बनाम हैदराबाद 2-3 से, रांची बनाम रायपुर 0-12 से विजयी हुए । तीसरे दिन तक के लीग मैच में चेन्नई की बालिका प्रतिभागियों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा ।चेन्नई की विजय यात्रा जारी है अब तक के अंडर -17 प्रतिभागियों में चेन्नई प्रत्येक मैच में विजयी रहा और कुल 47 गोल किए । चेन्नई की बालिका प्रतियोगियों में जबरदस्त उत्साह है ।
U-14 की तीन दिवसीय हैंडबॉल श्रृंखला में हैदराबाद बनाम लखनऊ 9-0 से ,गुरुग्राम बनाम चेन्नई 4-0 से, बेंगलुरु बनाम चंडीगढ़ 8-3 से विजयी रहा ।
अब तक के लीग मैच में बेस्ट स्कोरर की मुंबई रीजन की सुहानी U-17 रही हैं । सुहानी ने अब तक के तीन मैच खेले हैं जिनमें उनके 22 गोल है । साई हर्षिता U-14 बेंगलुरु संभाग से अब तक की बेस्ट स्कोरर है इन्होंने 16 गोल किए हैं ।
माननीय प्राचार्य श्री गौरव द्विवेदी केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 ने बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रदान कर उत्साहवर्धन किया ।