Top Newsमध्य प्रदेश

29 बी बटालियन में मेडिकल कॉलेज का स्वास्थ्य शिविर संपन्न

अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया म.प्र.के निर्देश पर कार्यालय सेनानी 29वीं वाहिनी विसबल,दतिया में दिनांक 17.10.2022 को वाहिनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 151 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं ई.सी.जी. तथा ब्लड शुगर की जाँच की गई। इस कार्यक्रम में सी.ओ. श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव , डाॅ सचिन सिंह यादव सह- अस्पताल अधीक्षक, डाॅ सुरेश कुमार (एस.एम.ओ.), उपस्थित थे, एवं मरीजो का ईलाज मेडीसिन विभाग डाॅ आशीष शर्मा बाल रोग विभाग के डाॅ पुनीत अग्रवाल नाक कान एवं गला विभाग के डाॅ अभिनव गुप्ता स्त्री रोग विभाग की डाॅ रजनी हड्डी रोग विभाग के डाॅ दीपांशु बांदिल के द्वारा किया गया। एवं नर्सिंग स्टाफ में प्रीतुल साहू , सिंधु वर्मा , सपना प्रजापति , रूही दास , सुभी तथा ई.सी.जी टैक्नीशियन अनिल शाक्य उपस्थित थे, उपरोक्त जानकारी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय,दतिया के जनसंपर्क अधिकारी डाॅ हेमंत कुमार जैन द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close