Top Newsमध्य प्रदेशसाहित्य

ग्वालियर के प्रतिष्ठित शायर रौशन मनीष को भोपाल में 18 अक्टूबर को किया जायेगा प्रादेशिक दुष्यंत कुमार अवार्ड से सम्मानित

ग्वालियर। शहर के प्रतिष्ठित गीतकार व शायर रौशन मनीष (मनीष कुमार जैन) को आगामी 18अक्टूबर को म0 प्र0 की राजधानी भोपाल में साहित्य अकादमी म0प्र0 एवं संस्कृति विभाग म0प्र0 द्वारा संयुक्त रूप से माननीय संस्कृति मंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सम्मान समारोह में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रादेशिक कृतिशेष दुष्यंत कुमार सम्मान से सम्मानित किया जावेगा।
उक्त सम्मान में श्री रौशन मनीष को 51000/-रुपये, शाॅल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदत्त किए जाएंगे।
‌श्री रौशन मनीष को प्रादेशिक दुष्यंत कुमार अवार्ड से उनके ग़ज़ल संग्रह ‘रंग ख़ुशबू के’ के लिए सम्मानित किया जा रहा है।इसके पूर्व उन्हें नज़्म संग्रह ‘तजरुबात’ के लिए उर्दू अकादमी द्वारा और गीत संग्रह ‘मन चंदन वन ढूंढ रहा है’ के लिए साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों और मुशायरों में वे लगातार ग्वालियर का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। अभी हाल ही में जगजीत सिंह के शिष्य श्री मुसाफ़िर द्वारा उनकी आठ ग़ज़लों का एल्बम ‘इम्तिहान’ रिलीज़ हुआ है जो यू ट्यूब पर धूम मचा रहा है।इसके अलावा हिंदोस्तान के दो दर्जन से अधिक गायक उनकी 100 से अधिक ग़ज़लें गा चुके हैं। वे निरंतर अपनी उपलब्धियों से ग्वालियर शहर का गौरव बढ़ा रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शहरवासियों, मित्रों और शुभचिंतकों की ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close