Top Newsखेलमध्य प्रदेश

केंद्रीय विद्यालय संगठन के हैंडबॉल बालिका वर्ग के दूसरे दिन के लीग मैच की श्रृंखला जारी

केंद्र विद्यालय क्र.1 में आज दूसरे दिन के लीग मैच के अंतर्गत अहमदाबाद और जयपुर के बीच हैंडबॉल मैच खेला गया जिसमें अहमदाबाद की 8-3 से शानदार जीत हुई । बेंगलुरु बनाम हैदराबाद 2-1 से जीती ।एर्नाकुलम और अहमदाबाद का परिणाम 7-0 रहा ।पटना बनाम रायपुर 7-5 से एवं चंडीगढ़ बनाम जबलपुर 3-3 से टाई रहा ।चेन्नई बनाम लखनऊ 9-2 से ,जयपुर बनाम गुरुग्राम 9-3 से एवं वाराणसी बनाम 2-10 से विजयी हुए । रायपुर बनाम गुरुग्राम 8-8 से, दिल्ली बनाम बेंगलुरु 0-11 ,देहरादून बनाम पटना 3- 4 एवं आगरा बनाम चेन्नई 0-4 से विजयी हुए ।
प्रथम दिन के लीग मैच में सायंकाल दूधिया रोशनी में होने वाले मैच में देहरादून जयपुर 2-3 से विजयी रहा । मुंबई हैदराबाद का 8-8 से बराबरी का मुकाबला रहा। देहरादून बनाम रांची 4-1 से एवं दिल्ली बनाम चेन्नई 8-14 से विजयी रहे ।
प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने विजेता टीम के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं अन्य प्रतिभागियों की भी हौसला अफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close