Top Newsमध्य प्रदेश

अहंकार पर विनम्रता की जीत का प्रतीक हैं दशहरा- घनश्याम सिंह, विधायक

इन्दरगढ़ के बाउरी सरकार मंदिर पर आयोजित हुआ क्षत्रिय खंगार समाज का दशहरा मिलन समारोह

दतिया। अहंकार पर विनम्रता की जीत का प्रतीक हैं दशहरा पर्व, जिसमें अहंकार हैं उसका पतन निश्चित है। समय चक्र बदलता रहता हैं, दशहरा अहंकार को छोड़ने का दिन हैं। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने रविवार को इन्दरगढ़ के बाउरी सरकार मंदिर पर खंगार समाज द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन समुदाय के बीच व्यक्त किए। उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में कठिनाई और खुशी का समय आता हैं। जीवन में सफल होने के लिए अहंकार को त्यागना होगा।
कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सिंह का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा फूल मालाएं, साफा पहनाकर एवं शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया।क्षत्रिय खंगार समाज की ओर से सामुदायिक भवन की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close