Top Newsमध्य प्रदेशशिक्षा

मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य बना अपना मध्य प्रदेश, डीन डा. उदैनियाँ

मेडिकल की पढ़ाई मातृ भाषा में प्रारंभ होना हमारे लिए गर्व का क्षण, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन

दतिया।16 अक्टूबर 2022 का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना हैं क्योंकि चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई जो कि सदियों से केबल अंग्रेजी में ही संभव थी, आज मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा अंग्रेजी के एकाधिकार को चुनौती देते हुए मेडिकल की पुस्तकें मातृ भाषा हिंदी में उपलब्ध करा दी और इसके साथ ही मध्यप्रदेश हिंदी को सम्मान दिलाने वाला देश का पहला राज्य बन गया!भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसका सीधा प्रसारण दतिया मेडिकल कॉलेज में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close