BusinessTop Newsमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश केमिस्ट एवं ड्रुगिस्ट एसोसिएशन के उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में भिंड जिले को प्रतिनिधित्व मिला

मध्य प्रदेश केमिस्ट एवं ड्रुगिस्ट एसोसिएशन के उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में भिंड जिले को प्रतिनिधित्व मिला । भिंड जिला केमिस्ट एवं ड्रुगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण जैन( बल्लू) को संभागीय उपाध्यक्ष भिंड जिला केमिस्ट एसोसिएशन एवम् श्री दिग. जैन गोलालारीय समाज सेवा समिति भिंड के सचिव संजीव जैन को संभागीय सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
अधिवेशन में प्रदेश के सभी52 जिले सम्मिलित हुए।
भिंड जिले से 24सदस्यीय टीम शामिल हुई, जिसमें अनिल सिंघई,कमल जैन, रोहित जैन उमरी, मनीष जैन,देवेन्द्र अरोरा अरविंद भदोरिया,सूरपुरा धीरज जैन,मेहगांव, रविन्द्र नरवरिया, दीपक गुप्ता,दीपक जैन,अतुल जैन,जयकुमार जैन,संजय पवैया अवधेश गुप्ता ,गोहद मनोज जैन,शशिकांत जैन, सनत जैन, संतोष जैन,शैलेन्द्र जैन,अमित जैन,शामिल रहे। भिंड के सचिव संजीव जैन को संभागीय सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिले सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close