Top Newsदेशमध्य प्रदेश

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह ने “गाथा स्वराज की” प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

जयविलास पैलेस स्थित म्यूजियम का भी किया अवलोकन

ग्वालियर 16 अक्टूबर 2022/ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने रविवार को जयविलास पैलेस स्थित म्यूज़ियम में “गाथा स्वराज की” प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी शर्मा, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, श्री हितानंद शर्मा सहित ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह, ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, आयुक्त नगर निगम श्री किशोर कान्याल उपस्थित रहे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने जय विलास पैलेस स्थित म्यूज़ियम में “गाथा स्वराज की” प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। प्रदर्शनी में देश के प्रमुख मराठा शासक सिंधिया, गायकवाड़, होल्कर, नेवालकर, भौंसले और पंवार जैसे तीस मराठा रियासतों के बारे में उल्लेख किया गया है। उद्घाटन के पश्चात केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने म्यूज़ियम का अवलोकन किया। उन्होंने यहाँ दरबार हॉल देख-कर उसकी तारीफ़ की। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जयविलास पैलेस स्थित म्यूजियम का अवलोकन करने के पश्चात विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के जयविलास पैलेस पहुँचने पर उनकी अगवानी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी श्रीमती प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने की

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close