Top Newsदेशमध्य प्रदेशरोजगारव्यापार
ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन से खुलेंगे प्रगति के नए आयाम- कैट

आज भारत सरकार के गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी के मुख्य आतिथ्य एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी की अध्यक्षता में किए ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास पर शहर की प्रमुख व्यापारिक संस्था कैट ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
अपने वक्तव्य में कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन,जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता एवं जिला महामंत्री मुकेश जैन ने ग्वालियर क्षेत्र को दी गई इस सौगात के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया के प्रति आभार और कृतज्ञता प्रगट की है.
कैट पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान हवाई अड्डे की यात्री क्षमता केवल 150 यात्रियों की है और केवल 30 एकड़ में स्थापित है नया टर्मिनल 500 करोड़ की लागत से 6 गुना भूमि पर 1400 यात्रियों की क्षमता हेतु तैयार किया जा रहा है.एप्रन में 9 ए 320, 4 ए टी आर 72 एवम कार्गो विमानों की क्षमता के साथ ही एयर ब्रिज जैसी आधुनिक सुविधा भी मिलेगी.
इस सुविधा से ग्वालियर के आसपास के 300 किलो मीटर के क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा और ग्वालियर पर्यटन,उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में नए आयाम छुएगा .वायुसेवा में आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ोत्तरी होगी.