Top Newsउत्तर प्रदेशमध्य प्रदेश
आगरा मैं निकाली गई बिनौली यात्रा एवं गोद भराई की गई

भारत गौरव गणाचार्य विराग सागर महाराज आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के आशीर्वाद से भिण्ड नगर गौरव विशाल भैया की बिनोली यात्रा 15 अक्टूबर 2022 जिसमें समाज के सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा जगह-जगह स्वागत एवं गोद भराई की गयी
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सोनल जैन ने बताया
कि दीक्षार्थी बा.राजेश भैया , दीक्षार्थी बा. सौरव भैया , दीक्षार्थी बा.निखिल , भिण्ड नगर गौरव दीक्षार्थी बा.विशाल भैया , की रायपुर छत्तीसगढ़ में विराजमान आचार्य भगवन श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के करकमलों द्वारा 6 नवंबर 2022 को जैन मुनि दीक्षा लेने जा रहे हैं