Top Newsखेलमध्य प्रदेश

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51 वी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग का आज हुआ शुभारंभ

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में आज राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग का उद्घाटन माननीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवालकर जी के द्वारा हुआ । सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य श्री गौरव द्विवेदी ने मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथि महोदय कुलपति ,लक्ष्मीबाई शारीरिक संस्थान एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति प्रो. विवेक पाण्डेय को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रतीक के रूप में पौधा प्रदान कर स्वागत किया। साथ ही खिलाड़ी प्रेरक हस्ती के रूप में केंद्रीय विद्यालय के भूतपूर्व छात्र सचिन पाल का भी स्वागत किया गया।
सांसद महोदय श्री शेजवलकर जी के द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन खेल प्रतिस्पर्धा का ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात भारत वर्ष के 19 संभागों से आई 33 हैंडबॉल बालिका टीम के द्वारा मार्च पास्ट हुआ । मार्च पास्ट में ड्रम बीट के लिए मास्टर देवांश द्विवेदी एवं मास्टर राम ने अपना सराहनीय योगदान दिया । विद्यालय की द्वितीय पाली के छात्र स्पोर्ट्स कैप्टन अजेंद्र सिंह ने कमांड देते हुए सभी प्रतिभागियों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई । उत्साह, शौर्य की प्रतीक मशाल रेनू कुमारी सिंध ने प्रतिभागियों की ओर से अगुवाई करते हुए माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्रज्वलित हुई जिन्हें हर संभाग के प्रतिभागियों ने एक दूसरे को देते हुए खेल परंपरा का निर्वहन किया । विद्यालय की दोनों पाली के बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक आयोजन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।
माननीय मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ी बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा आज का समय बालिकाओं के लिए स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है श्री शेजवलकर जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा एक समय खेलने वाले को बहुत अच्छा नहीं माना जाता था लेकिन उनका मानना है कि ‘पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे हो जाओगे लाजवाब’। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने तीनों अतिथियों को विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किए । कार्यक्रम के अंत में द्वितीय पाली के उप प्राचार्य श्री मनोज रावत जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।इसके पश्चात सर्वप्रथम पहला लीग मैच बेंगलुरु और अहमदाबाद के बीच खेला गया । जिसमें बेंगलुरु ने 3-0 से जीत हासिल की।
आज के आयोजन में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के अनेक पदाधिकारी ,कोच एवं प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के पत्रकार बंधु, फोटोग्राफर ,विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। श्रीमती प्रभा होरो रेणुका एवं डॉ. एस. के. बघेल ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया ।

प्रथम दिवस के लीग मैच के अंतर्गत एल एन आई पी ई के कोर्ट-1 और कोर्ट-2 मे केंद्रीय विद्यालय नंबर वन के खेल मैदान में लीग मैच हुए । जिनमें लखनऊ और दिल्ली के बीच, रायपुर और आगरा के बीच, देहरादून और जयपुर एवं जबलपुर और चेन्नई के बीच ,एर्नाकुलम और आगरा के बीच ,हैदराबाद और मुंबई के बीच LNIPE के खेल मैदान में खेले गए। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के खेल प्रांगण में देहरादून और रायपुर के बीच, देहरादून और रांची के बीच एवं दिल्ली और चेन्नई के बीच मैच हुए।
बेंगलुरु एवं रायपुर की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा । जयपुर v/s देहरादून जिसमें जयपुर 2-3 से जीता । देहरादून v/s रायपुर जिसमें रायपुर 6-0 से एवं चेन्नई v/s जबलपुर 3-7 से ,आगरा v/s रायपुर में रायपुर 7-4 से एवं आगरा v/s एर्नाकुलम 5-2 से विजयी हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close