Top Newsदेशमध्य प्रदेशराजनीति

राजमाता की जयंती पर शहर वासियों ने दी स्वरांजलि

ग्वालियर। राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की 103 वीं जयंती के अवसर पर आज प्रातः 9:00 बजे अम्मा महाराज की छतरी पर शहर वासियों ने स्वरांजलि अर्पित की।
सावरकर सरोवर मार्ग स्थित अम्मा महाराज की छतरी पर आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर , भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ,मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, महिला बाल विकास की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री जयभान सिंह पवैया, श्री अनूप मिश्रा, श्री नारायण सिंह कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं शहर वासियों ने उपस्थित होकर राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तथा भजनों के माध्यम से शहर वासियों द्वारा राजमाता को स्वरांजलि अर्पित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close