Top Newsमध्य प्रदेश
एक कदम जीव दया की ओर

भिण्ड शहर मैं लम्पी वायरस से संक्रमित होकर तड़प तड़प कर प्राण त्यागने को विवश गायों को आज श्री दिगंबर जैन खरौआ समाज समिति भिंड के पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा पंकज जैन धर्मपत्नी अल्पना जैन की तरफ से एक होम्योपैथिक दवाई सुझाई की गई है जो काफी कारगर सिद्ध हो रही है उसको आटे की लोई में रखकर गायों को खिलाया जा रहा है जो लंपी वायरस से संक्रमित हैं
और कल दिनांक 11 अक्टूबर 2022 से प्रतिदिन 5-7दिन हम सभी लोग मिलकर अशोक पीपरी की पूरी टीम योगी परिवार द्वारा बनाये गए गुड़, मैथी, सोंठ, जीरा, अजवायन, बाजरा,गेंहू मिश्रित लड्डू जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े एवं संक्रमण होने से बचाव रहे उनकी पीड़ा कम से कम हो इसी विचार के साथ इटावा रोड़ दीनपुरा, ग्वालियर रोड़ दबोहा,अटेर रोड रेलवे स्टेशन,लहार रोड़ मानपुरा तक मिली गायों को ये लड्डू खिलाने का का कार्य किया गया 5 से 6 लोग अशोक मेडिकल पर एकत्रित होकर सुबह 6:00 बजे सब रोड़ों पर जाकर गायों को खिलाने का काम कर रहे हैं । अगर यह चीज हम गाय को खिला देंगे उतनी उनकी संक्रमित होने की आशंका कम से कम होगी यह जीवदया का कार्य तकरीबन 10 दिन तक जारी रहेगा
इस कार्य में जैन मिलन अरिहंत की टीम एवं सोशल ग्रुप अजीत नाथ की टीम के सुनील जैन पिपरी शैलेश जैन योगी टेंट अशोक जैन तृप्ति मेडिकल अतुल जैन संयम प्रिंटर , राकेश जैन (बच्चू), शशिकांत जयगुरुदेव मेडिकल आदि सभी लोग उपस्थित रहे