Top Newsमध्य प्रदेश

युवाओं को नशा प्रवृत्ति से मुक्त कराने के लिए हो रहे हैं नुक्कड़ नाटक

अम्बाह हाथी गड्ढा में पांच सौ युवाओं ने ज़िंदगी को कहा'हां' नशा को 'ना'

अम्बाह: पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे युवा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज ब्राइट कैरियर एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा आचार्य आनंद टीम के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। मुख्य कार्यक्रम नगर के कोचिंग हब हाथी गड्ढा में, नगर निरीक्षक जितेंद्र नगाइच, के मुख्य आतिथ्य में एवं समाजसेवी सुधीर आचार्य के निर्देशन में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में रसायन शास्त्री डॉ राम किशोर उपाध्याय, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र गुर्जर,रासयो अधिकारी शिवदत्त शर्मा, रोटरी अध्यक्ष अंकित मिश्रा उपस्थित थे।
सुधीर आचार्य ने बच्चों से सवाल करते हुए कहा कि नशे के शिकंजे में फंसती जाएगी अगर युवा पीढ़ी, तो बताओ कैसे घर, परिवार, समाज और देश चढ़ेगा विकास की सीढ़ी?? इस अवसर पर नगर निरीक्षक जितेंद्र नगायच उपस्थित सैकड़ों विद्यार्थियों को संकल्प शपथ दिलाते हुए कहा कि जो नाट्य प्रस्तुति ब्राइट कैरियर एकेडमी के विद्यार्थियों ने आचार्य आनंद टीम के सहयोग से प्रस्तुत की है और बताया है कि नशा नाश की जड़ है हमें इसे स्वयं समझना होगा और अपने घर परिवार और उसी पड़ोसियों को भी समझाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close