Top Newsमध्य प्रदेशसाहित्य

कवि नमोकार का हुआ सम्मान

मुरेना (मनोज नायक) नगर के साहित्यकार कवि नमोकार जैन “नमन” को मुंबई में सम्मानित किया गया ।
श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी महाराज के सुशिष्य अभिक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के दीक्षा दिवस पर वृंदावन गार्डन बोरीवली, मुंबई में सुविख्यात कवि श्री नरेंद्रपाल जैन के मुख्याथित्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर वोरिवली मुंबई जैन समाज द्वारा नगर मुरेना में निवासरत कवि श्री नमोकार जैन “नमन” (गुढ़ा राज.) को साहित्यिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में छपरा म.प्र.के कवि मुकेश मनमौजी, मुंबई की गजलकार अलका शरर, कोटा से दिव्य कमलध्वज चंचू, नमोकार जैन “नमन” ने अपने काव्यपाठ से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम का संचालन जैन कवि संगम महाराष्ट्र की प्रदेश अध्यक्ष इंजि.विधी प्रवीण जैन, मुंबई ने किया ।
श्री नमोकार जैन “नमन” के सम्मान पर उनके सभी इष्टमित्रों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close