Top Newsमध्य प्रदेश
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने फूलबाग से सेवानगर तक निर्माणाधीन सड़क का निरिक्षण किया

ग्वालियर 09 अक्टूबर 2022/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को फूलबाग़ से सेवानगर तक निर्माणाधीन सड़क का पैदल चलकर निरिक्षण किया । निरिक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम अधिकारियों को सड़क निर्माण, डिबाईडर निर्माण को लेकर निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने निगम अधिकारियों को जल निकासी को लेकर बातचीत की और निगम अधिकारियों से कहा कि सड़क अच्छी गुणवत्ता से बनाई जाए। इस दौरान नगर निगम के सहायक यंत्री श्री सुशील कटारे, पार्षद सोनू त्रिपाठी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सड़क निर्माण का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पोल शिफ्टिंग का जो कार्य शेष बचा है, उसे यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा। बरसात रूकते ही कार्य को और गति देने के भी निर्देश दिए गए।