Top Newsमध्य प्रदेश
महर्षि बाल्मीकि समाज की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ सम्मान समारोह

भाजपा विधायक भिंड संजीव सिंह संजू ने बाल्मीकि समाज के स्वच्छाग्रहियों के पैर धुलकर, पुष्प वर्षा कर वंदन किया स्वच्छाग्रहियों की सफाई के प्रति कृतज्ञता जाहिर कर और उन्हें शॉल श्रीफल भेंट कर सैकड़ों बाल्मीकि साथियों को सम्मानित किया
विद्यायक मंच से बोले मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल जी का सपना पूर्ण करते हुए बाल्मीकि समाज से आने वाली पहली बाल्मीकि महिला को अध्यक्ष बना कर सदियों के सामाजिक समरसता में बनी पड़ी खाई को भरने का कार्य किया है और आज बाल्मीकि जयंती पर ये सम्मान समारोह उस खाई को पूर्ण रूप से भर देने की दिशा में एक और सफल कदम है। बाल्मीकि समाज ने सदेव मां का कार्य किया है जैसे एक मां अपने बच्चे की हर गंदगी को साफ कर उसका पालन पोषण करती है ठीक वैसे ही आप स्वच्छाग्रही शहर की समाज की गंदगी को साफ करने का कार्य करते हैं । जिसमें अतिथि विद्यायक संजीव सिंह , भाजपा नेता रमेश दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा सुनील वाल्मीक, नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदोरिया केशव सिंह, पवन जैन नेता, विक्रांत सिंह, रामनरेश शर्मा , पार्षद मनोज जैन , दसरथ सिंह, जीवन सिंह , स्वदेश कुशवाह , डॉ सुशील गुप्ता ,पार्षद ओम प्रकाश अग्रवाल, सौरव कुशवाह , पार्षद हेमू राहुल जैन, पार्षद यश जैन , पार्षद रामाधार सिंह तोमर पार्षद एवं समस्त अतिथिगण पार्षद मौजूद रहे