Top Newsमध्य प्रदेश
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने सर्पदंश के तीन प्रकरणों में दी आर्थिक सहायता

दतिया।प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने दो दिवसीय जिले के प्रवास के दौरान रविवार को राजघाट कॉलोनी निवास दतिया पर सर्पदंश के तीन प्रकरणों में मृतकों के परिजनों प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदाय की है।सहायता प्राप्त करने वालों में बडोनी तहसील की ग्राम जोनहार निवासी श्रीमती कमला पाल पति प्रेम नारायण यादव की मृत्यु होने पर चार लाख की राशि उनके पति प्रेम नारायण यादव को ,तहसील दतिया के ग्राम मऊहर निवासी रामलाल पुत्र पज्जूअहिरवार की मृत्यु होने पर चार लाख की राशि मृतक की पत्नी श्रीमती विमला राम लाल अहिरवार को और दतिया तहसील के ग्राम डेरा गंधारी निवासी करण सिंह पुत्र रघुनाथ केवट की भीसर्पदंश से मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी श्रीमती सुनीता केवट को चार लाख की राशि प्रदान की गई इस मौके पर तहसीलदार भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि सर्पदंश केतीन प्रकरणों में सहायता राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 -4 के तहत प्रदाय की गई है।इस मौके पर जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे