Top Newsमध्य प्रदेश

12 रबी उल अव्वल को पूरे अकीदत वह एहतराम के साथ निकला जुलूस ए मोहम्मदी,

दतिया। नगर में 12 रबी उल अव्वल को अक़ीदत के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम भाईयों ने सुबह अपने घर पर विशेष पकवान का फातिहा कराई व शाम को अपने मकान पर  चेरागां किया तथा नगर में जगह जगह खूबसूरत सजावटें करने के साथ ही एक बड़ा जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।नगर के लाला का ताल स्थित मस्जिद से पुलिस बल की मौजूदगी में निकला जुलूस टाउन हॉल गांधी रोड तिगैलिया होते हुए किला चौक पर समापन हुआ भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल लोग मोहम्मद साहब की शान में तरह तरह के नातिया कलाम पढ़ते चल रहे थे।इस दौरान जुलूस को जगह जगह रोका गया जहां तरह तरह के गगनभेदी इस्लामी नारे लगाए गए।वहीं जुलूस में मुस्लिम भाइयों सहित विधायक घनश्याम सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक दांगी वगदा, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, मुस्लिम समाज अध्यक्ष सलीम खान, रशीद खान एवं शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close