Top Newsमध्य प्रदेश
15 वर्ष के दौरान दतिया का ऐतिहासिक विकास हुआ – डॉ. मिश्रा
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में पहुंचे गृह मंत्री

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व सभी क्षेत्रों में समस्यायें थी। लेकिन दतिया का आज सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास हुआ है। क्षेत्र में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का विस्तार होने के साथ क्षेत्रवासियों को इन समस्याओं से निजात मिली है। वही क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने के कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन की सुविधा पहले से बेहतर हो गई है।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् दतिया जनपद पंचायत ग्राम बड़ौनकलां में आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। डॉ. मिश्रा ने इस मौके पर शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को हितलाभ का भी वितरण किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि 15 वर्ष पूर्व क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा था लेकिन आज सभी क्षेत्रों में समस्याओं के निराकरण होने के साथ लोगों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व क्षेत्र में कभी-कभी बिजली आती थी। लेकिन अब कभी-कभी बिजली जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पेयजल, शिक्षा के क्षेत्र के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी ऐतिहासिक कार्य किये गए है। सड़कों के मामले में क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर लोगों का आवागमन सुगम बनाया है। अब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से आ जा रहे है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि म.प्र. सरकार ने किसानों के हित में ई तहसील एवं किसान एप की व्यवस्था की है। जिसके तहत् किसानों को अपने नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं ऋण पुस्तिकाओं के लिए पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे है। बल्कि किसान एप का उपयोग कर घर बैठे अपने मोबाईल पर जानकारी हासिल कर रहा है। दतिया सभी क्षेत्रों में उंचाई छू रहा है—डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया अब सभी क्षेत्रों में उंचाई छू रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में जिले के बड़ौनी ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में नम्बर वन स्थान प्राप्त किया है। नशा मुक्ति के मामले में एवं कुपोषण मुक्ति में दतिया ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि माँ पीताम्बरा की जयंती एवं दतिया गौरव दिवस 4 मई का आयोजन भी ऐतिहासिक रहा। जिसमें पांच लाख लोगों ने भाग लिया। इसी प्रकार दतिया में निकाली गई तिरंगा यात्रा भी एक याद्गार बनी। जिसमें सभी वर्गो ने बडचड़ कर भाग लेकर राष्ट्रीयता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि श्री बागेश्वर धाम की कथा एवं पार्थिक शिवलिंग निर्माण के कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से आकर लोगों ने शिरकत की। गृह मंत्री ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व देश में दस्यु समस्या थी एवं डकैतों की कई गैंगें हुआ करती थी। लेकिन आज दस्यु समस्या का उन्मूलन कर कोई भी गैंग दिखाई नहीं दे रही है। कोरोना काल में सरकार ने गरीबों को निःशुल्क खाद्यान वितरण किया।
गृह मंत्री ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को दिए हित लाभ
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक एवं रोजगार मुखी योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने नंदन फलोद्यान योजना के तहत् 6 हितग्राहियों प्रत्येक को एक लाख 35 हजार की आर्थिक सहायता प्रदाय कर, खेत तालाब योजना के तहत् पांच हितग्राहियों को तीन लाख 45 हजार की सहायता प्रदाय की। गृह मंत्री ने इस दौरान चार हितग्राहियों को बीपीएल के स्वीकृति पत्र प्रदाय कर, पांच लोगों को फौती नामांतरण भी प्रदाय किए। अभियान के तहत् प्राप्त हुए 80 हजार आवेदन–
कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत् घर-घर जाकर सर्वे दल के सदस्यों एवं शिविरों के माध्यम से प्रथम चरण में 80 हजार आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। अभियान में 440 आवेदन पत्र बड़ौनकलां में मिले है। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर से अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। जिससे अभियान के तह्त कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। कार्यक्रम को विपिन गोस्वामी एवं प्रेमनारायण मौर्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्यजन आदि उपस्थित रहे।