Top Newsउत्तर प्रदेश

उलमाए-इकराम की सरपरस्ती में अदब के साथ निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी

हर देश में गूंजेगा या रसूल अल्लाह -चारों तरफ नूर छाया, आका का मीलाद आया

इटावा- जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्ल०के मुबारक मौके पर शहर में उलमाए-इकराम की सरपरस्ती में बहुत ही अदब के साथ मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजवीदुल कुरआन आज़ाद नगर नई बस्ती से सुबह
जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया।जिसमें शहर की दर्जनों कमेटियों के लोगों ने हाथ ठेलो पर सुंदर काबा शरीफ,मदीना शरीफ आदि बना कर अपनी टीम के साथ जुलूस में पहुँचे।जुलूस का आरंभ हाफिज़ कफील अहमद चिश्ती ने कुरआन पाक की तिलावत से किया उसके बाद डॉ०शुऐब अहमद नईमी चिश्ती सज्जादानशीन दरगाह शरीफ नईमिया चिश्तिया व मौलाना उबैदुर्रहमन खान कादरी सदर जमात रजाये मुस्तफा ने हरी झंडी दिखाई झंडी दिखाने से पूर्व जुलूस के आयोजक कारी सरफराज़ आलम निज़ामी,हाजी अज़ीम वारसी सरपरस्त अंजुमन गुलामान-ए-हुसैन, सदर हाजी रहीस अहमद,सेक्रेटरी वाई०के०शफी चिश्ती, हसीन अहमद आदि लोगों ने उलमाए-इकराम का साफा पहनाकर व गुलपोशी कर स्वागत किया।
दूसरा जुलूस नया शहर से अन्जुमन-ए-हुसैनिया की ओर से निकाला गया जिसमें जुलूस को हरी झंडी सी ओ सिटी अमित कुमार ने दी। सदर हाजी सरफराज़ मुस्तफा खां,सरपरस्त हाजी मुइनुद्दीन गुड्डू मंसूरी,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद फुरकान अहमद आदि लोगों ने उलमाए-इकराम का स्वागत किया।
सुबह लगभग चार बजे मस्जिद पंजाबीयान कटरा शहाब खां से मौलाना ज़ाहिद रज़ा ने भी जुलूस निकाला।रात को बाद इशा बच्चों का दीनी मुकाबला हुआ और उलमाए-इकराम ने नबी सल्ल०की शान में कलाम पेश किये।
जुलूस-ए-मुहम्मदी का शहर में जगह-जगह आका सल्ल०के चाहने वालों ने अपने घरों की छतों से फूलों की वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया और स्टाल लगाकर लंगर भी बाटा।पचराहे पर वसीम चौधरी,ऑल इंडिया उलमाए व मशाइख बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील,रियाज़ अब्बासी,मु०शाहिद, कमालुद्दीन चिश्ती,रहमानिया क्लीनिक पर डॉ०अयाज़ अली,शायर रौनक़ इटावी,मु०मुस्तकीम आदि लोगों ने स्वागत किया।कारी शहबाज़ अनवर,हाफिज़ गुलाम गौस,हाफिज़ गुलाम मुही उद्दीन आदि लोग नबी पाक की शान में नात पेश करते आगे बढ़ते जा रहे थे।सरकार की आमद मरहबा।हर देश में गूंज या रसूल अल्लाह।चारों तरफ नूर छाया,आका का मीलाद आया आदि सदाओं से गूंज उठा शहर।जुलूस शहर के क़दीमी रास्तों से होता हुआ मदरसा दारुल उलूम पर समाप्त हुआ उसके बाद कारी सरफराज़ आदि ने देश की खुशहाली,तरक़्की अमनो-अमान के लिये दुआये माँगी।जुलूस में मौलाना ज़ाहिद रज़ा कादरी,मौलाना वाजिद अशरफी,मौलाना जहाँगीर अशरफी,मौलाना नाज़िम रज़ा,मौलाना शाहिद रज़ा,हाफिज़ हारून,हाफिज़ तौसीफ,कारी जाबेद,कारी उमर बरकाती,हाफिज़ मु०अहमद,हाफिज़ फैजान,अनस कैफ आदि लोग जुलूस में मौजूद रहे।अन्जुमन गुलामान-ए-हुसैन, अन्जुमन-ए-हुसैनिया, ख्वाजा गरीब नवाज़,शंहशाह हिन्द,नौजवान वाक़ई, सुल्तानुल हिन्द ग़रीब नवाज़,अन्जुमन सहाब,अन्जुमन गरीब नवाज़,मानव हिन्द आदि कमेटी के लोग हाथ ठेलो पर बनी खूबसूरत चौकिया लेकर जुलूस में पहुँचे।
जुलूस में पुलिस प्रशासन व ज़िला प्रशासन के आला अधिकारी आदि बराबर नज़र रखे रहे और जुलूस शांति के साथ संपन्न हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close