Top Newsमध्य प्रदेश

टेण्डर मंजूर होने के बाबजूद कार्य शुरू करने में देरी करने वाले ठेकेदारों पर होगी एफआईआर

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने की वार्ड-61 से 66 तक के विकास कार्यों की समीक्षा स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

ग्वालियर 08 अक्टूबर 2022/ जिन विकास कार्यों की मंजूरी मिल चुकी है, उनका जल्द से जल्द भूमिपूजन कराकर कार्यों को धरातल पर लाएँ, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्रीय निवासियों को इन कार्यों का लाभ मिल सके। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए। श्री कुशवाह ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-61 से 66 में स्थित बस्तियों में मंजूर हुए विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में इन वार्डों के लिये बड़े-बड़े विकास कार्यों की स्वीकृति और इन कार्यों के भूमिपूजन की तिथियाँ भी तय हुईं।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने टेण्डर होने के बाबजूद इन वार्डों में लम्बे समय से कुछ विकास कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताई। बैठक में मौजूद नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि जिन कार्यों के टेण्डर हो चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द शुरू कराएँ। उन्होंने साफ किया कि कार्य शुरू होने में देरी होने पर संबंधित अधिकारी भी जवाबदेह होंगे।
शनिवार को यहाँ गाँधी रोड़ स्थित राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह के स्थानीय निवास कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में शहर के वार्ड-61 से 66 में स्थित विभिन्न बस्तियों के लिये विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। साथ ही इन विकास कार्यों के भूमिपूजन की तिथियाँ भी तय की गईं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने निर्देश दिए कि मंजूर हुए सभी विकास कार्य युद्ध स्तर पर पूरे किए जाएँ।
जिन कार्यों के भूमिपूजन की तिथियाँ निर्धारित हुई हैं, उनमें लगभग एक करोड़ 90 लाख रूपए की लागत की सात नम्बर चौराहे से छावनी क्षेत्र की बस्तियों में पेयजल के लिए डलने वाली 14 इंची पाइप लाईन, लगभग एक करोड़ 22 लाख रूपए लागत की पटेल नगर से एमएच चौराहे तक की बस्तियों में पेयजल पाइप लाईन, शहर के वार्ड-61 व 62 में स्थित शंकरपुरी, बैंक कॉलोनी, बालाजीपुरम, कृष्णा विहार, गुलाबपुरी, सांई नगर चौराहा, बीपी सिटी व खेरियामोदी सहित क्षेत्र की अन्य अवैध कॉलोनियों में विशेष निधि से लगभग 3 करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से होने वाले विद्युतीकरण कार्य, वीरपुर की पेयजल लाईन, गिरवाई से अजयपुर क्षेत्र की पेयजल लाईन, विभिन्न वार्डों के संजीवनी क्लीनिक सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुकुल गुप्ता व अधीक्षण यंत्री पीएचई नगर निगम श्री आरएलएस मौर्य सहित नगर निगम के उप आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत घर-घर न जाने वाले कर्मचारी होंगे निलंबित

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने बैठक में जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इस अभियान को पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दें। उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम घर-घर पहुँचकर निर्धारित 33 योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का पता लगाएँ और उन्हें लाभान्वित भी कराएँ। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कुछ क्षेत्रों में सर्वे टीमों के न पहुँचने पर नाराजगी जताई। बैठक में मौजूद नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीम के जो सदस्य अभियान के तहत घर-घर नहीं पहुँच रहे हैं उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए।

पाँच बड़े शिविर लगाकर पात्र लोगों को 33 योजनाओं के तहत दी जायेगी सहायता

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में के वार्ड-65 सहित अन्य पिछड़ी बस्तियों में मौजूदा माह के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत पाँच बड़े शिविर लगाकर पात्र परिवारों को लाभान्वित कराने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत 14 अक्टूबर को अजयपुर, 19 अक्टूबर को गिरवाई, 20 अक्टूबर को खुरैरी, 27 अक्टूबर को पुरानी छावनी व 29 अक्टूबर को वीरपुर में शिविर लगाए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close