Top Newsमध्य प्रदेश
मुरार क्षेत्र के जरूरतमंद बुजुर्गों के दाँतों का इलाज करा रही है सरकार
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने 19 बुजुर्गों को सौंपी नि:शुल्क बत्तीसियाँ

ग्वालियर 08 अक्टूबर 2022/ आर्थिक तंगी की वजह से अपने दाँतों का इलाज कराने में असहाय महसूस कर रहे बुजुर्गों को प्रदेश सरकार ने सहारा दिया है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पर मुरार ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे बुजुर्गों के लिए विशेष दंत क्रांति शिविर लगाकर न केवल उनके दाँतों का इलाज कराया गया। बल्कि सरकार की ओर से उन्हें दाँतों की बत्तीसी भी उपलब्ध कराई गई हैं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने शनिवार को 19 बुजुर्गों को बत्तीसी सौंपी।
यहाँ गाँधी रोड़ स्थित अपने स्थानीय निवास कार्यालय परिसर में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने सभी बुजुर्गों से व्यक्तिश: भेंट की। साथ ही उन्हें बत्तीसी प्रदान की। बीते दिनों बेहट व उटीला सहित अन्य ग्रामों में लगाए गए दंत क्रान्ति शिविरों के माध्यम से इन बुजुर्गों को बत्तीसी प्रदान करने के लिये चिन्हित किया गया था। नि:शुल्क बत्तीसी पाकर बुजुर्गों की खुशी देखते ही बन रही थी। सभी बुजुर्ग सरकार एवं राज्य मंत्री श्री कुशवाह को दुआएँ देते हुए अपने-अपने गाँव के लिये लौटे ।