Top Newsमध्य प्रदेश

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह एवं महापौर डॉ. सिकरवार ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

शहर के पिछड़े वार्डों के सुनियोजित विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी – श्री कुशवाह

ग्वालियर 08 अक्टूबर 2022/ उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर शहर की विभिन्न बस्तियों में शनिवार को लगभग 188 लाख रूपए लागत के आधा दर्जन विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई। विभिन्न भूमिपूजन कार्यक्रमों की अध्यक्षता महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने की। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि सरकार ग्वालियर शहर में शामिल हुए नए व पिछड़े वार्डों के सुनियोजित विकास के लिये कटिबद्ध है। खासतौर पर पेयजल, गंदे पानी की निकासी, सड़क व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिये सरकार द्वारा काम कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा शहर के इन वार्डों के सुनियोजित विकास में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
शनिवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने शहर के वार्ड-65 के अंतर्गत गोकुल वार्ड से बारह बीघा बस्ती तक 82 लाख 50 हजार रूपए की लागत से पानी की निकासी के लिये बनने जा रहे नाला निर्माण व अजयपुर में 6 लाख 68 हजार रूपए लागत के आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन किया। इसी तरह उन्होंने वार्ड-61 के अंतर्गत बड़ागाँव की एक बस्ती में 37 लाख 89 हजार रूपए लागत की सीसी रोड़ व वार्ड-62 के अंतर्गत चकरामपुरा में 10 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि शहर से जुड़े नए वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ इस क्षेत्र की बस्तियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये स्मार्ट क्लास भी बनाए जा रहे हैं। इसके लिये हाल ही में 16 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की कड़ी में अजयपुर में दो उप स्वास्थ्य केन्द्र भी मंजूर किए गए हैं।
महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने कहा कि सुनियोजित विकास के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है। इसी भाव के साथ ग्वालियर नगर निगम द्वारा शहर की हर बस्ती के विकास में सहयोग दिलाया जायेगा। भूमिपूजन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय पार्षदगण व जनप्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close